नई दिल्ली (एजेंसी). दुनिया भर में क्रिकेट (Cricket) की सर्वोच्च संस्था ICC ने साल 2019 के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। इन पुरस्कारों में भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) छाए हुए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी वन-डे और टेस्ट दोनों टीमों का कप्तान चुना गया है। वन-डे में विराट के अलावा जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मोहम्मद शमी (Md. Shami)और कुलदीप यादव (Kuldip YAdav) अन्य भारतीय हैं तो टेस्ट में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) बतौर ओपनर शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें :
मकर संक्रांति 2020 : राशि के अनुसार किस मंत्र का करें जाप, क्या करें दान
बेन स्टोक्स – इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ICC प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। स्टोक्स साल 2019 की परफॉर्मेंस के लिए Sir Garfield Sobers Trophy जीतने में कामयाब हुए। स्टोक्स ने इस साल अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताया था। विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स ने नाबाद 84 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को टीम को खिताब दिलाया था। स्टोक्स ने 2019 में कुल 20 वन-डे इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 719 रन बनाए और 12 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा 11 टेस्ट मैचों में बेन स्टोक्स के बल्ले से 821 रन निकले, जबकि 22 विकेट उन्होंने अपने नाम किए। बेन ने लीड्स में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के एक मैच में नाबाद 135 रन बनाकर अंग्रेजों को एक विकेट से जीताया था।
यह भी पढ़ें :
लंबित दया याचिका से आगे बढ़ सकती है 22 जनवरी फांसी की तारीख, और समय मिलेगा निर्भया दोषियों को
A World Cup winner and scorer of one of the greatest Test innings of all time, Ben Stokes is the winner of the Sir Garfield Sobers Trophy for the world player of the year.#ICCAwards pic.twitter.com/5stP1fqSAP
— ICC (@ICC) January 15, 2020
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक आज
रोहित शर्मा – सीमित ओवर्स में टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर का खिताब मिला। बेजोड़ फॉर्म में चल रहे रोहित ने साल 2019 के 28 मैचों में 1490 रन बनाए थे, जबकि वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से रिकॉर्ड 5 शतक के बूते 9 मैचों में 648 रन भी निकले थे।
5️⃣ #CWC19 centuries
7️⃣ ODI centuries in 2019Your 2019 ODI Cricketer of the Year is Rohit Sharma.#ICCAwards pic.twitter.com/JYAxBhJcNn
— ICC (@ICC) January 15, 2020
यह भी पढ़ें :
पंजाब : कपूरथला में निजी स्कूल बस पलटी, बाल-बाल बचे 50 बच्चे
विराट कोहली – वहीं इंग्लैंड में हुए विश्व कप के दौरान स्टेडियम में बैठे फैंस को स्टीव स्मिथ की हूटिंग की बजाय हौसलाअफजाई करने की अपील करने के कारण विराट कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया गया। दरअसल, मैच में कप्तान कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त बाउंड्री के पास खड़े स्मिथ को दर्शकों ने स्मिथ को चिढ़ाना शुरू कर दिया था। तब कोहली ने इशारों से इस पर नाराजगी जताते हुए दर्शकों से स्मिथ का उत्साहवर्धन करने को कहा था।
Who remembers this gesture from Virat Kohli during #CWC19?
The Indian captain is the winner of the 2019 Spirit of Cricket Award 🙌 #ICCAwards pic.twitter.com/Z4rVSH8X7x
— ICC (@ICC) January 15, 2020
यह भी पढ़ें :
पहले भी आतंकीयों की मदद कर रहा था DSP दविंदर सिंह, पूछताछ में हुए कई खुलासे
दीपक चाहर (Deepak Chahar) – भारतीय पेसर दीपक चाहर को T-20 परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। नवंबर में दीपक चाहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी-20 इंटरनेशनल मैच में महज 6 रन देकर हैट्रिक सहित 7 विकेट विकेट झटके थे। वह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। साथ ही यह प्रदर्शन टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
यह भी पढ़ें :
सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के मामले में लड़कियां लड़कों से आगे : रिपोर्ट
पैट कमिंस (Pat Cummins) – पिछले साल 59 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुने गए। इस शानदार प्रदर्शन के बूते ही पैट कमिंस आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने में कामयाब हुए थे। कोलकाता ने इस पेसर को 15 करोड़ 50 लाख की भारीभरकम राशि में खरीदा है, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी विदेशी पर लगी सबसे ज्यादा बोली है।
5️⃣9️⃣ Test wickets in 2019 💪
14 more than any other bowler 👀
Pat Cummins is the 2019 Test Cricketer of the Year 👏 #ICCAwards pic.twitter.com/QDC4LW1oHl
— ICC (@ICC) January 15, 2020
यह भी पढ़ें :
1984 सिख दंगा : ‘SIT की रिपोर्ट के आधार पर होगा दोषियों पर एक्शन’ – केंद्र सरकार
वनडे टीम ऑफ द ईयर: रोहित शर्मा, कैरी होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशाने, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, वाग्नर और नाथन लियोन
Deepak Chahar's 6/7 against Bangladesh in November are the best figures in the history of men's T20I cricket.
That spell is the T20I Performance of the Year.#ICCAwards pic.twitter.com/QJoXY3OuyQ
— ICC (@ICC) January 15, 2020