ICC वर्ल्ड कप 2019 के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान

नई दिल्ली (एजेंसी)। श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को 30 मई से शुरू होने जा रहे विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मगर एक बात जो हर किसी को खटक रही है, वह है दिमुथ करुणारत्ने को कप्तानी सौंपना।

लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बावजूद बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की कप्तानी सौंपी, जिसने लगभग 4 साल से कोई वन-डे मैच नहीं खेला। इतना ही नहीं 30 वर्षीय यह खिलाड़ी बीते दिनों काफी विवादों में भी रहा। 31 मार्च 2019 को दिमुथ करुणारत्ने ने शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए एक तिपहिया वाहन चालक को घायल कर दिया था। उन्हें हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया गया। अगले दिन अदालत में पेश किए जाने के बाद मजिस्ट्रेट ने लाइसेंस तक रद्द कर दिया था।

जान लें कि करुणारत्ने ने अपने करियर में महज 17 वन-डे मुकाबले ही खेले हैं। साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद इस खिलाड़ी ने एक भी वन-डे मैच नहीं खेला।

विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम:

दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, कुसाल जनिथ परेरा, धनंजय डिसिल्वा, कुसाल मेंडिस, इसुरू उदाना, मिलिंदा सिरिवर्धने, अविष्का फर्नांडो, जीवन मेंडिस, लाहिरू तिरिमन्ने, जैफ्री वेंडरसे, नुवान प्रदीप और सुरंगा लकमल।

Related Articles