मेलबर्न (एजेंसी)। गत चैंम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड से बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बाहर रखा गया है, जबकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई को होगा। इस बार मेजबानी का जिम्मा इंग्लैंड और वेल्स का है।
बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भरोसा जताया है। दोनों ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अपने हाथ खोले हैं। लीग में वॉर्नर फिलहाल टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 7 पारियों में 400 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ स्मिथ (6 पारियों में 186 रन) अपनी लय हासिल करने की लिए पुरजोर कोशिश में हैं। दोनों के अनुभव की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने वर्ल्ड कप खिताब की रक्षा करने में कामयाब हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम– एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।