Fake न्यूज़ से बचने के लिए WhatsApp का खास फीचर लॉन्च, अब चेक कर सकते हैं Facts

नई दिल्ली(एजेंसी): WhatsApp ने एक फीचर अपडेट किया है जिसके मुताबिक अब यूजर्स फेक न्यूज के बारे में जान पाएंगे. इसके अलावा यूजर्स अब 70 से अधिक देशों के फैक्ट चेकर्स से जुड़ सकते हैं. पॉयन्टर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) के साथ फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhtsApp ने  साझेदारी की है. IFCN ने WhatsApp पर अपना चैटबॉट लॉन्च किया है.

चैटबॉट का नंबर +1 (727) 2912606 है. पहले इस नंबर को आपको अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा. चैटबॉट शुरू करने के लिए ‘हाय’ शब्द लिखकर भेजें. IFCN का ये चैटबॉट अब तक केवल अंग्रेजी भाषआ में ही उपलब्ध है, हालांकि कंपनी इसे जल्द ही इसे हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली सहित अन्य भाषाओं में भी अपडेट कर सकती है.

चैटबॉट की मदद से यूजर्स फैक्ट्स को चेक कर सकते हैं. साथ ही कोरोना वायरस से जुड़ी न्यूज के बारे में भी जान सकते हैं. ये सिस्टम यूजर्स के पहचान कंटरी कोड के आधार पर करता है. बता दें कि WhatsApp पर सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आते हैं. साथ ही यूजर्स इस बारे में ज्यादा जानकारी WhatsApp की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते हैं.

Related Articles