नई दिल्ली(एजेंसी): तब्लीगी जमात मामले में ईडी का शिकंजा जमात को आने वाले डोनेशन पर कसने लगा है. ईडी ने तब्लीगी मरकज मामले में मरकज के प्रमुख सदस्य मुरसलीन से पूछताछ की. जांच एजेंसी को शक है कि मुरसलीन ही वह शख्स है जो जमात को मिलने वाली डोनेशन में अहम रोल अदा किया करता था. साथ ही ईडी ने जमात का पिछले 7 सालों का फाइनेंशियल रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में ले लिया है. इस महीने के आखिर तक तब्लीगी जमात मामले में दिल्ली पुलिस और ईडी दोनों मिलकर कई अहम और कड़े निर्णय ले सकते हैं.
तब्लीगी जमात मामले में ईडी की जांच धीरे-धीरे जमात को मिलने वाले डोनेशन पर कसने लगी है. अब तक की जांच के दौरान जांच एजेंसी को पता चला की जमात के कोर सदस्यों की टीम में से एक मुरसलीन जमात में आने वाले विदेशी जमातियों के संपर्क में रहता है. साथ ही मुरसलीन ने अनेकों बार विदेशी यात्राएं भी की हैं. ऐसे में जांच एजेंसी को शक है कि मुरसलीन ही वह शख्स है जिसके जरिए जमात के पास विदेशों से डोनेशन का पैसा आया करता था.
ईडी ने मुरसलीन को नोटिस जारी किया लेकिन पहली बार मुरसलीन ईडी के सामने पेश नहीं हुआ और उसके वकील ने ईडी को बताया कि मुरसलीन अभी पेश नहीं हो सकता लेकिन ईडी ने जवाब में दूसरा नोटिस जारी कर दिया जिस पर मुरसलीन को ईडी के सामने पेश होना पड़ा.
सूत्रों के मुताबिक मुरसलीन से पूछताछ के दौरान उसकी कुल विदेश यात्राओं का ब्यौरा मांगा है. साथ ही यह भी पूछा है कि उसकी जानकारी के मुताबिक जमात को किन किन देशों से डोनेशन या चंदा आता था. सूत्रों ने बताया कि मुस्लिम ने कुछ सवालों के जवाब देने के लिए ईडी से कुछ और समय मांगा है. ईडी जल्दी मुरसलीन को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला सकता है.
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी तब्लीगी जमात से उसके पिछले 7 सालों का फाइनेंशियल रिकॉर्ड भी तलब किया. दिल्ली पुलिस को मात्र 1 साल का ही फाइनेंशियल रिकॉर्ड मिला था. सूत्रों ने बताया कि यह रिकॉर्ड तब्लीगी जमात के सदस्यों ने किसी और जगह पर भी रखा हुआ था लेकिन ईडी के इस मामले में सख्ती बरतने के बाद 7 सालों का फाइनल रिकॉर्ड अब ईडी के कब्जे में आ गया है. यह पूरा का पूरा रिकॉर्ड उर्दू में बताया गया है जिसे ईडी अंग्रेजी और हिंदी में ट्रांसलेट करा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में मुरसलीन नामक जिस शख्स से पूछताछ हुई है वह शक्स भी उर्दू में लिखता है और मरकज की कुछ खातों का हिसाब भी रखता है. सूत्रों का दावा है इस महीने के आखिर तक तब्लीगी जमात जांच मामले में अनेक अहम और बड़े खुलासे हो सकते हैं. ध्यान रहे कि तब्लीगी जमात मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है और इस मामले में अनेक लोगों से पूछताछ की गई है.
साथ ही दिल्ली पुलिस भी अनेक लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मौलाना साद से भी कहा है कि वह अपना सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट करा ले और उसकी रिपोर्ट पुलिस के सामने पेश करें. सूत्रों का कहना है कि इस महीने के आखिर तक दिल्ली पुलिस भी इस मामले में अहम निर्णय ले सकती है ध्यान रहे कि दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हुआ है.