रमन सिंह नजर आयेंगे नई भूमिका में, छत्तीसगढ़ विधानसभा के बने अध्यक्ष

 

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार 15 वर्षों तक विकास को नई दिशा देने वाले डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) अब नई भूमिका में नजर आयेंगे. वे अब छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे. नवनिर्वाचित सदस्‍यों के शपथ ग्रहण के बाद प्रोटेम स्‍पीकर राम विचार नेताम (Ram Vichar Netam) ने अध्‍यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की. अध्‍यक्ष पद के लिए डॉ. रमन सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इस पद के लिए केवल उन्होंने ही नामांकन जमा किया था.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों का तबादला, देखें आदेश

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय (Vishnudeo Sai), नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने विधानसभा अध्‍यक्ष के लिए डॉ. रमन सिंह का नाम प्रस्‍तावित किया. जिसका उप मुख्‍यमंत्री अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने समर्थन किया. प्रोटेम स्पीकर के अनुरोध पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उन्हें आसंदी तक पहुंचाया. इसके पूर्व सदन में सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ.

यह भी पढ़ें :

हिंदुत्व की भठ्ठी, संघ की आँच में जूदेव जी के हाथों आकार पाया कुंदन हैं विष्णुदेव

डॉ. रमन सिंह के निर्वाचित होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि रमन सिंह का लंबा संसदीय अनुभव है. वे केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक और अब विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नई भूमिका का निर्वहन करेंगे. उनके अनुभव का लाभ हम सभी को प्राप्त होगा. उन्होंने संसदीय परंपरा का निर्वहन कर सर्व सम्मिति से अध्यक्ष  चुने जाने पर विपक्ष का भी आभार जताया.

यह भी पढ़ें :

Jio फोन ने ग्राहकों के लिए लाँच किया सस्ता पैक

Related Articles