DGCA ने इंडिगो को दिया A320 विमान का इंजन बदलने का आदेश

नई दिल्ली (एजेंसी). विमान नियामक डीजीसीए (DGCA) ने विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) को आदेश देते हुए कहा है कि वो अगले साल 31 जनवरी तक अपने सभी ए320नियो विमानों में लगे पीडब्ल्यू इंजन को बदल लें। इसके अलावा डीजीसीए ने कंपनी से कहा है कि 19 नवम्बर तक 97 ‘ए320नियो’ विमानों में से 23 पीडब्ल्यू इंजन वाले ‘ए320नियो’ विमानों को बदले, नहीं तो उनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसा नहीं करने पर कंपनी के सभी ऐसे विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी। एक हफ्ते में चौथी बार पीडब्ल्यू इंजन में बीच हवा में खराबी आने के बाद यह कदम उठाया है।

बुधवार शाम को कंपनी का एक विमान कोलकाता से पुणे जा रहा था। नौ हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान के प्रैट एंड व्हिटनी के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद पायलट ने विमान को वापस कोलकाता हवाई अड्डे के रनवे पर उतार दिया।

फिलहाल डीजीसीए ने उक्त विमान के परिचालन पर रोक लगा दी है। विमान की खराबी सही होने तक उसे खड़ा रहने का आदेश जारी किया गया है। 24 से लेकर के 26 अक्तूबर के बीच तीन विमानों में यह शिकायत आ चुकी है।

डीजीसीए ने गो एयर और इंडिगो को आदेश देते हुए कहा है कि वो अगले पंद्रह दिनों के अंदर सभी ए320 नियो विमानों में से पीएंडडब्ल्यू इंजन को हटा दे। 48 फीसदी शेयर के साथ इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है।

Related Articles