Covid-19 In Chhattisgarh, कहर जारी, 13834 नए संक्रमित, 175 की मौत 

Covid-19 In Chhattisgarh में कुल 11815 हुए ठीक, 1 लाख से अधिक का इलाज जारी   

रायपुर (अविरल समाचार). Covid-19 In Chhattisgarh (छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस) का कहर आज भी जारी हैं. प्रदेश में आज कोरोना वायरस के कुल 13384 नए मरीज मिले हैं. वहीं 175 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 11815 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 129000 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 2378 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में शर्तों के साथ बैंक खोलने की अनुमति, जाने क्या

Covid-19 In Chhattisgarh (छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार शाम तक जिन 13834 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 2378, दुर्ग से 1761, राजनांदगांव से 609, बालोद से 541, बेमेतरा से 268, कबीरधाम 310, धमतरी से 315, बलौदाबाजर से 701, महासमुंद से 314, गरियाबंद से 477, बिलासपुर से 721, रायगढ़ से 958, कोरबा से 787, जांजगीर-चांपा से 822, मुंगेली से 338, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 219, सरगुजा से 460, कोरिया से 256, सूरजपुर से 321, बलरामपुर से 228, जशपुर से 408, बस्तर से 164, कोंडागांव 128, कांकेर से 258 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वैक्सीन, 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के सभी लगवा सकेंगे

Covid-19 In Chhattisgarh (छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस) के आज 11815 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 175 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 68 और बिलासपुर जिले से 29 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर थोक फ्रूट मार्केट, आगामी आदेश तक किया गया सील 

Covid-19 In Chhattisgarh (छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस) अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 558674 हो चुकी हैं. 423591 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 129000 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.  साथ ही आज किल 48, 673 लोगों का टेस्ट किया गया हैं.

यह भी पढ़ें :-

रामनवमी 2021 को बन रहा हैं ये शुभ संयोग, होगा समृद्धिदायक

Related Articles