छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 173 नए मरीजों की पहचान, 169 हुए ठीक, 4 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के  मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. आज 173 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज 66 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में  169 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 4 लोगों की मृत्यु हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1626 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के दौरान प्रभावित क्षेत्र में शासकीय कार्यालयों के संचालन के लिए संशोधित निर्देश जारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को जिन 173 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 66, दंतेवाडा से 27, जांजगीर से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से  9, दुर्ग से 8, बीजापुर, जशपुर से 7-7, सरगुजा से 4, महासमुंद से 3, रायगढ़, सुकमा से 2-2, कांकेर, कोरिया एवं धमतरी से 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :

इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा अब और आसान, सहूलियत के लिए जारी हुआ नया 26AS फॉर्म

Covid-19 In Chhattisgarh आज जिन 169 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 15, राजनांदगांव से 24 बालोद 4, बेमेतरा से 7, रायपुर से 57, धमतरी 1, बलौदाबाजार 26, महासमुंद से 1, बिलासपुर से 7, रायगढ़ से 1, जांजगीर-चांपा 5, सरगुजा से 11, कोरिया से 1, सूरजपुर से 2, बलरामपुर से 1, दंतेवाडा 4, कांकेर  से 2 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

घटिया सामान बेचने पर जुर्माना और जेल, आज से नया कानून लागू

Related Articles