रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 105 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 73 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1084 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
5 साल से इनकम टैक्स रिटर्न वेरिफाई न कराने वालों को मौका, 30 सितंबर तक करा सकते हैं ये काम
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को जिन 105 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे बिलासपुर, सुकमा, नारायणपुर से 18-18, सरगुजा से 12,रायपुर से 9, बलरामपुर से 8, राजनांदगांव से 7, कोंडागांव से 3, रायगढ़, कोरबा, कांकेर से 2-2, दुर्ग, गरियाबंद, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर, दंतेवाडा से 1-1 मरीज की पहचान की गई थी. वहीं रायपुर जिला निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं.
यह भी पढ़ें :
सोने-चांदी के दाम में गिरावट या बढ़ोतरी? जानिए आज के रेट का ताजा अपडेट
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 73 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे राजनांदगांव से 7 बेमेतरा से 2, कबीरधाम 1, रायपुर 25, गरियाबंद 2, बिलासपुर 11, कोरबा से 1, जांजगीर-चांपा 1, सूरजपुर 1, बलरामपुर 13, कांकेर 2, नारायणपुर 6, बीजापुर से 1 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सारा अली खान ने परिवार समेत करवाया टेस्ट, नेगेटिव आई रिपोर्ट
प्रदेश में अब तक कुल 3275 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 1084 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं 4379 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. और 20 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं.
आज कुल 105 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई।राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1084 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/4YoPu6I855
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 14, 2020
यह भी पढ़ें :