रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर दक्षिण (Raipur South) : छत्तीसगढ़ (Chhattisagrh) के एक मात्र विधानसभा उपचुनाव रायपुर दक्षिण (Raipur South) में कांग्रेस ने विजय का संकल्प ले लिया हैं. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विजय जांगिड (Viajy Jangid) ने एक और यहाँ डेरा डाला हैं तो दूसरी ओर अध्यक्ष दीपक बैज (Dipak Baij) स्वयं चुनाव के संचालन के लिए कमेटियों का गठन कर सीधे दिशा निर्देश दे रहें हैं. प्रदेश के दिग्गज नेताओं को बुथो की जिम्मेदारी देकर कांग्रेस की जित सुनिश्चित करने कहा गया हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के लम्बे समय तक कोषाध्यक्ष रहे स्व. मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) के पुत्र दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा (Arun Vora) और उनके पुत्र संदीप वोरा (Sandip Vora) को भी रायपुर दक्षिण विधानसभा के 254 बूथों में से 14 बूथों की जिम्मेदारी देकर मैदान में उतार दिया गया हैं .
रायपुर दक्षिण (Raipur South) में आगामी उपचुनावों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक अरुण वोरा (Arun Vora) ने 14 बूथों के प्रभारी के रूप में सौंपी गई जिम्मेदारी संभाल ली है। वार्ड 42 की एक महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सफाई, जल आपूर्ति, बिजली, सड़कों की मरम्मत और ड्रेनेज जैसे मुद्दों पर गहन मंथन हुआ। वोरा और कांग्रेसजनों ने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि यदि रायपुर दक्षिण में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो यह उनके बुनियादी अधिकारों की बहाली का कदम होगा।
रायपुर दक्षिण (Raipur South) में कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश शर्मा (Akash Sharma) को भारी मतों से जिताने का लक्ष्य है, और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस पूरी ताकत और समर्थन के साथ मैदान में है।अरुण वोरा (Arun Vora) ने जोर देते हुए कहा, “हम रायपुर दक्षिण के लोगों के साथ खड़े हैं, उनकी समस्याओं का समाधान कांग्रेस की प्राथमिकता है।”
इस दौरान बैठक में कांग्रेस के समर्पित साथी, जैसे वार्ड के पूर्व पार्षद संदीप तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, ज्ञानेश शर्मा, आर. एन. वर्मा, जयशंकर तिवारी, राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख और विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने पार्टी के संकल्प को और मजबूती दी।रायपुर दक्षिण के इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए यह कदम जनता के अधिकारों की रक्षा और क्षेत्र के विकास का एक ठोस संदेश है।