अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 384, इनमें से 259 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हैं

नई दिल्ली(एजेंसी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस (COVID-19 In India) के बढ़ते मामलों के बीच ताजा स्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इस समय स्थिति नियंत्रण में है, घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने शाम के करीब पांच बजे बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़ कर 384 हो गए हैं. उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन मरकज से जुड़े कोरोना वायरस संक्रमण के 259 मामले हैं. मरकज से लाए एक व्यक्ति की कोविड-19 से आज मौत हुई है और यहां मरने वालों की संख्या पांच हो गई है.

यह भी पढ़ें :-

भारत में ये हैं नेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी हिन्दी फिल्में, यहां देखिए पूरी लिस्ट

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में कोविड-19 के दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं. राष्ट्रीय राजधानी में इस समय स्थिति नियंत्रण में है, घबराने की जरूरत नहीं है.” उन्होंने WhatsApp हेल्पलाइन नंबर 8800007722 भी जारी किया. इस नंबर पर कोविड-19, फूड शेल्टर और अन्य जानकारी ले सकते हैं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा, ”AAP के सभी विधायकों के साथ आज Video Conference पर मीटिंग की. मुझे खुशी है कि सभी विधायक अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को खाना खिलाने और राशन पहुंचाने में खूब मदद कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें :-   

अमेरिकी अधिकारी : धार्मिक अल्पसंख्यकों को कोरोना फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से अब तक कुल 647 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. ये लोग 14 राज्यों के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ये लोग असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं.

यह भी पढ़ें :-   

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली ने प्रधानमंत्री को दिलाया भरोसा- देश के लिए कुछ भी करने को तैयार

अग्रवाल ने कहा कि अगर इस घटना को छोड़ दें तो लॉकडाउन और इस दौरान सामाजिक मेलजोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) के उपायों के कारण नये मामलों की गति मे इजाफा नहीं हो रहा था. अग्रवाल ने देशवासियों से अपील की, ‘‘हम सभी को यह समझना होगा कि हम एक संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में इससे निपटने के उपायों का पालन में करने में मामूली सी चूक हमारे सारे प्रयासों को व्यर्थ साबित कर देती है.’’

यह भी पढ़ें :-   

उत्तर प्रदेश : लॉकडाउन में पुलिस पर हमला हुआ तो NSA के तहत कार्रवाई

Related Articles