रायपुर (अविरल समाचार). नागरिकता संशोधन बिल (NRC) के विरोध में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश कांग्रेस (Congress) बुधवार 11 दिसंबर को एक-दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी. राजधानी के राजीव गांधी चौक में दोपहर 12 बजे से प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दी.
यह भी पढ़ें :
शहर का संग्राम 2019 : भाजपा ने रायपुर के लिए बनाई चुनाव प्रबंधन समिति
उन्होने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में पारित कराये गये नागरिकता संशोधन बिल का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है. कांग्रेस संसदीय दल द्वारा लोकसभा में भी विरोध दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें :
रायपुर में दिन दहाड़े दो युवतियों की हत्या, पुलिस की टीम मौके पर
इस बिल को राज्यसभा में भी पारित कराने के लिये केन्द्र सरकार प्रयासरत है. इसके विरोध में हम सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ रहे है. इसी परिप्रेक्ष्य में अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा 11 दिसंबर 2019 को देश के समस्त प्रदेश मुख्यालयों प्रदेश स्तरीय एक-दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें :
निर्भया दोषी की दलील – प्रदूषित हवा-पानी से मर रहे लोग, फिर फांसी क्यों?
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी उक्त निर्देश के परिपालन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2019 को राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर दोपहर 12 बजे प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.