छत्तीसगढ़: साय सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार कल, विधायकों को पार्टी ने किया राजभवन में उपस्थित रहने का आग्रह, देखें पत्र

संभावित चेहरों को लेकर सियासी अटकलें तेज, पढ़ें वो कौन से नाम हैं जो बनेगें मंत्री

रायपुर, (अविरल समाचार).  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnodev Sai) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार कल राज भवन में होगा. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, 20 अगस्त बुधवार को सुबह 10:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है. इसके लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा विधायकों को राजभवन में उपस्थित रहने आग्रह किया गया हैं. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हैं. 3 विधायकों का शामिल होना तय हैं. पढ़ें कौन हैं संभावित चेहरें.

हालांकि राज्य सरकार की ओर से अब तक संभावित मंत्रियों के नामों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संगठन और सत्ता के गलियारों में हलचल तेज है. कइयों के मोबाइल फोन “नॉट रीचेबल” या “स्विच ऑफ” होने से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि संभावित चेहरे अब पार्टी के कोर ग्रुप के संपर्क में हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि नामों को अंतिम रूप दिल्ली दरबार से मिला है और पूरी सूची केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद तय की गई है.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़: ‘बिजली बिल हाफ’ से ‘बिजली बिल माफ’ की ओर साय सरकार

साय सरकार के इस मंत्री मंडल विस्तार को लेकर लगातार कयास लगाये जा रहे थे. मगर विस्तार किसी न किसी कारण से अटक रहा था. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हालिया दिल्ली दौरे में में इसे अंतिम रूप दिया गया हैं. भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुशांत शुक्ला ने सभी पार्टी विधयाकों को मंत्री मंडल विस्तार समारोह में उपस्थित रहने के लिए आग्रह पत्र जारी कर दिया हैं. इससे यह तय हैं की कल 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे राजभवन में मंत्रीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी. प्रदेश सरकार के सामन्य प्रशासन विभाग द्वारा समाचार लिखे जाने तक अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है.

साय सरकार का यह मंत्रिमंडल विस्तार महज एक प्रशासनिक कवायद नहीं, बल्कि आगामी 2029 के आम चुनाव की तैयारी का भी हिस्सा माना जा रहा है. ऐसे में मंत्रियों के चयन में क्षेत्रीय संतुलन, जातीय प्रतिनिधित्व, और युवा नेतृत्व के बीच संतुलन साधना पार्टी के लिए अहम चुनौती रही है.

बताया जा रहा है कि बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभाग से संतुलित प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा वर्ग से आने वाले विधायकों को भी प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना जताई जा रही है.

संभावित चेहरे ?

हालांकि सूची पूरी तरह गोपनीय रखी गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार नए चेहरों के नाम चर्चा में हैं. 3 विधायक मंत्री बन सकते हैं, जिनमें दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल और सतनामी समाज के धर्मगुरु खुशवंत साहेब का नाम शामिल हैं. राज्यपाल रामेन डेका मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

अब सभी की नजर कल के दिन पर है, जब स्पष्ट होगा कि किन चेहरों को साय सरकार में जगह मिलती है,

Related Articles