जाने CBSE Result 2025 कैसे देख सकेंगे, कितने हुए शामिल
नई दिल्ली (एजेंसी). CBSE Result 2025: सीबीएसई 2025 के परिणाम का छात्रों के साथ-साथ अभिभवकों को भी इंतजार हैं. परीक्षाओं के समाप्त होने के बाद CBSE बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं (10th & 12th) के नतीजे (Result) जारी कर सकता हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन के रिजल्ट (CBSE Result 2025) को खबर आ रही थी कि एक दो दिन मे बोर्ड परिणाम घोषित कर सकता है, लेकिन बोर्ड ने इस स्थिति को साफ करते हुए तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एग्जाम शीट का मूल्यांकन समाप्त होने की कगार पर है. इसलिए परिणाम आने में अभी एक से डेढ़ हफ्ते का वक्त और लग सकता है. संभवतः 15 मई के आस-पास CBSE Result 2025 जारी किया जा सकता हैं.
पिछले सत्र में सीबीएसई ने 13 मई को परिणाम जारी किया था. इसी तारीख को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर तारीखों की तमाम अफवाहें फैलाई जा रही है. हालांकि बोर्ड की तरफ से किसी भी तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
41 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
इस साल सत्र 2025 में करीब 41 लाख छात्र छात्राओं ने CBSE की परीक्षा दी थी. जिसमे विभिन्न संकाय के विद्याथी शामिल थे. जिनमें 24.12 लाख हाईस्कूल के हैं तो वहीं 17.88 स्टूडेंट्स हायरसेकेंडरी के हैं. सभी को CBSE Result 2025 का इंतजार हैं.
यहां देख सकते हैं परिणाम
नतीजे जारी होने के बाद आप इसे www.cbse.gov.in, www.result.cbse.nic.in जैसी वेबसाइट्स पर आसानी से देख सकते हैं. रुझानों को देखते हुए संभावना है कि मई के मध्य तक बोर्ड अपने नतीजों की घोषणा कर सकता है.