CBSE ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किये, देहरादून के सिद्धांत पेंगोरिया समेत 13 ने किया टॉप

नई दिल्ली (एजेंसी)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट और कॉमर्स का जारी किया गया है। देहरादून के सिद्धांत पेंगोरिया ने टॉप किया है। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक़ इस साल 13 स्टूडेंट्स ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए हैं।

सीबीएसई बोर्ड सूत्रों के अनुसार इस साल 10वीं के रिजल्ट में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत करीब पांच प्रतिशत बढ़ गया है। इस साल कुल रिजल्ट 91.1% प्रतिशत है। पिछले साल रिजल्ट 86.70 प्रतिशत था।

13 स्टूडेंट्स ने 500 में 499 मार्क्स हासिल किए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 24 स्टूडेंट्स हैं। 24 स्टूडेंट्स ने 500 में से 498 मार्क्स हासिल किया है। तीसरे नंबर पर 58 स्टूडेंट्स हैं। 58 स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 मार्क्स हासिल किया है।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में दक्षिण भारत के रीजन्स का दबदबा है। त्रिवेन्द्रम (99.85%) सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर चेन्नई (99%) और तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89%) रीजन है।

Related Articles