CBSE 12th Result 2021 : लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 99.37 प्रतिशत हुए सफल

नई दिल्ली (एजेंसी). CBSE 12th Result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल टॉपर्स की कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की गई  है क्योंकि परीक्षाएं कोविड-19 के कारण रद्द कर दी गई थीं.  इस साल कुल 12 लाख 96 हजार 318 छात्रों ने 99.37 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की.

यह भी पढ़ें :-

रेलवे ने हावड़ा-मुंबई दुरंतो सहित एक दर्जन गाडियां की रद्द, देखें सूचि

CBSE 12th Result 2021 में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी हैं साथ ही  ट्रांसजेंडर का परिणाम शत प्रतिशत रहा. घोषित परिणाम के अनुसार लडकियां -99.67%, लड़के- 99.13%, ट्रांसजेंडर -100% सफलता प्राप्त की हैं. साल 2020 में सीबीएसई 12वीं के  88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि साल 2019 में  83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे 

कैसे जाने CBSE 12th Result 2021

CBSE 12th Result 2021 जानने के लिए आप सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं। वहां आपको रोल नंबर ढूंढने के लिए एक लिंक cbseit.in/cbse/2021/rfinder/RollDetails.aspx मिलेगा। यहां अपनी क्लास 10वीं या 12वीं चुनें। फिर दी गई जगह में अपना नाम, स्कूल कोड, पिता का नाम और मां का नाम भरकर Search Data पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि जानकारी हूबहू वही भरें जो आपने एग्जाम फॉर्म भरते समय LOC में दी थी। सर्च पर क्लिक करते ही आपको आपका रोल नंबर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें :-

आज का राशिफल : कर्क, कन्या, धनु राशि वालों को उन्नति व लाभ, मेष, वृश्चिक, मीन राशि वाले सावधान रहें

CBSE 12th Result 2021 जानने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट में आप इस लिंक से भी जा सकते हैं.

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html

CBSE 12th Result के लिए रोल नंबर ढूंढने आप सीधे इस लिंक से भी जा सकते हैं

https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/RollDetails.aspx

CBSE 12th Result आप डिजिलॉकर से इन स्टेप को फॉलो कर भी प्राप्त कर सकते हैं

(1) गूगल प्ले स्टोर पर जाएं,

(2) डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें

(3) ऐप खोलें, और “एक्सेस डिजिलॉकर” पर क्लिक करें

(4) आधार कार्ड में मेंशन अपने नाम और जन्म तिथि को Key करें.

(5) अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें और अपना सिक्योरिटी पिन सेट करें

सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख के पार

Related Articles