CBSE 10th, 12th परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव, पढ़ें बदली किस एग्जाम की तारीख


नई दिल्ली (एजेंसी). CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किए हैं. बोर्ड ने नई तारीखों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएंगी.

CBSE की नई डेटशीट में कई बदलाव हैं. 12वीं के फिज़िक्स और अप्लाइड फिज़िक्स जैसे एग्ज़ाम जो पहले 13 मई को होने थे अब अब 8 जून को आयोजित किए जाएंगे. 10वीं के भी कई विषय की परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुआ है. 10वीं की गणित की परीक्षा जो पहले 21 मई को होनी थी अब उसे आगे बढ़ाकर 2 जून कर दिया गया है.

नई डेटशीट के मुताबिक 12वीं गणित का एग्ज़ाम जो पहले 1 जून को होनी थी अब वो 31 मई को होगी. 10वीं के छात्र अब 21 मई को साइंस की परीक्षा देंगे, जबकि पहले इस दिन गणित की परीक्षा होनी थी. अब गणित की परीक्षा 2 जून को होगी.

यहाँ से देखें 10th की Revised Date Sheet

यहाँ से देखें 12th की Revised Date Sheet

 

 

 

Related Articles