CBSE बोर्ड परीक्षा 30 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
नई दिल्ली (एजेंसी). CBSE 10th 12th Exam 2020 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बाहरवीं बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरु होने जा रही है। दसवीं व बारहवीं परीक्षाओं में इस बार 30, 96, 771 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। सीबीएसई ने बड़े स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के सफल संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। पेपर लीक, नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने इस बार पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार विद्यार्थियों को क्यू आर कोड आधारित प्रवेश पत्र दिया गया है। वहीं प्रश्न पत्रों के संग्रह व वितरण को सुरक्षित करने के लिए सेंटर पर भेजे जाने वाली सामग्री की इमेज के साथ केंद्र अधीक्षक की फोटो को भी टैगिंग कर जोड़ा है।
यह भी पढ़ें :
Samsung Galaxy S10 पर मिल रही 12 हजार की छुट, खरीदने का हैं अच्छा मौका
किसी प्रकार से प्रश्न पत्र के लीक होने की गुजाइंश ना रहे इसके लिए इस बार स्कूलों को ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराए जाने वाले इंक्रिप्टेड प्रश्नों की संख्या को 19 से बढ़ाकर 50 किया गया है। बोर्ड ने परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम किए हैं। बोर्ड की संवेदनशील केंद्रों पर खास निगरानी रहेगी। बोर्ड ने सेंटरों से सटीक डाटा प्राप्त करने के लिए विसंगतियों की पहचान करने के लिए पोर्टल को जोड़ा गया है। स्कूल व क्षेत्रीय कार्यालयों से लगातार संपर्क में रहने के लिए दो नए पोर्टल विकसित किए गए हैं। आंतरिक मूल्यांकन व प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंकों को लैब की फोटो, परीक्षा देने वाले, व परीक्षक की फोटो के साथ भेजने की व्यवस्था भी शुरु की है। परीक्षा में अनुपस्थित रहे छात्रों के रीयल टाइम डाटा को प्राप्त करने वाले पोर्टल को पहले से बेहतर किया गया है।
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : नहीं होगी क्रूज में भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक
परीक्षा में तीस लाख से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे
बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार बारहवीं में 12,06,893 विद्यार्थी व दसवीं की परीक्षा में कुल 18, 89, 878 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। बारहवीं में 52,2,819 लड़कियां व 68,4,068 लड़के व छह ट्रांसजेंडर परीक्षा देंगे। वहीं दसवीं में 78,8,195 लड़कियां व 11,01,664 लड़के व 19 ट्रांसजेंडर परीक्षा में बैठेंगे।
यह भी पढ़ें :
आंध्र प्रदेश : भिखारी ने मंदिर को दान किए 8 लाख रुपये
देशभर में दोनों परीक्षाओं के लिए 33,517 स्कूलों में कुल 10,359 सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली में निजी स्कूलों से दसवीं की परीक्षा के लिए 12,8,756 व सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 1,76,246 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि बारहवीं के लिए निजी स्कूलों से 99,053 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 1,33,271 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : जिला पंचायत में भी कांग्रेस का परचम लहरया, देखें पूरी सूचि
वहीं बीते साल की तरह ही मधुमेह टाइप-1 से पीड़ित छात्र शुगर टैबलेट, चॉकलेट, कैंडी, केला, संतरा, सेब, सेडविंच, पानी की छोटी बोतल ले जाने की अनुमति होगी। हालांकि इन खाद्य वस्तुओं को ले जाने के लिए इन छात्रों को मधुमेह विशेषज्ञ से मधुमेह के इतिहास, मधुमेह की प्रकृति, व परीक्षा के दौरान नाश्ते की जरुरत को प्रमाणपत्र के साथ प्रिंसिपल के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।
यह भी देखें :
Comments are closed.