नई दिल्ली (एजेंसी)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट और कॉमर्स का जारी किया गया है।
पहले बताया जा रहा था कि 10वीं के परिणाम 5 मई को घोषित किए जाएंगे, बाद में बोर्ड ने इसे मई के दूसरे सप्ताह में जारी करने की घोषणा की। मंगलवार यानी 6 मई से पहले तक 10वीं रिजल्ट (CBSE 10th Board Result 2019) संबंधित किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। बोर्ड ने कुछ ही देर पहले अचानक से ही 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए हैं।