छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान विधानसभा में भी CAA और NRC खिलाफ प्रस्ताव : कांग्रेस

नई दिल्ली (एजेंसी).  पूरे देश में CAA लागू होने के बाद भी NRC और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं, दूसरी ओर केरल (Kerla) और पंजाब (Punjab) की सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया, जो पास हो गया है। अब इस कानून को लेकर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmad Patel) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस कानून के खिलाफ राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhypradesh), छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भी प्रस्ताव लाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें :

व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, मीडिया फाइल भेजने में हो रही दिक्क्त

अहमद पटेल ने मीडिया  (Media) से बात करते हुए कहा है कि हम आगामी दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) जैसे राज्यों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव लाने के बारे में सोच रहे हैं। इस अधिनियम पर पुनर्विचार करना केंद्र सरकार के लिए एक स्पष्ट संदेश होगा। बता दें कि पंजाब सहित इन तीनों राज्यों में भी कांग्रेस की सरकार है।

यह भी पढ़ें :

Xiaomi ने किया Poco को अलग ब्रांड बनाने का ऐलान, जल्द आ सकता है Poco F2

Related Articles