छत्तीसगढ़ : नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

कांकेर (एजेंसी))छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) में जिला पुलिस (Police) बल की संयुक्त टीम ने शनिवार को ग्राम कोनेर के जंगल से नक्सलियों (Naxalite)के बंदूक, बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। पुलिस की टीम आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नागरबेड़ा, टिमनार व धनोरा के सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग पर रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें :

रायपुर : जयस्तंभ चौक और महादेव घाट को बनाये आकर्षक : एजाज ढेबर

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोनेर पहाड़ी में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बारूद छुपा रखा है। इससे नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। सूचना के बाद पुलिस पहाड़ी पर पहुंची और छुपाकर रखे बारूद और दैनिक उपयोगी के सामग्री बरामद किए।

यह भी पढ़ें :

रायपुर : सिटी कोतवाली का होगा कायाकल्प, चौक होगा व्यवस्थित,देखें फोटो

देश के टॉप-5में रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

Related Articles