CAA विरोधी हिंसा में नुकसान करने वालों से रेलवे वसूलेगा 88 करोड़, अब तक 21 गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी). भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शन में रेलवे (Railway) संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में पश्चिम बंगाल (West Bengal), बिहार (Bihar) और असम (Assam) से 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से रेलवे 88 करोड़ रुपये की वसूली करेगा। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने संपत्ति के नुकसान को लेकर 27 मामले दर्ज किए हैं। वहीं रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आगजनी, हिंसा, रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए 54 मामले दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें :

US-Iran Conflict : तनाव के बीच ईरानी विदेश मंत्री ने की सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात

आरपीएफ के अनुसार, वीडियो फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है।

भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 151 के तहत रेल संपत्ति को नुकसान का हर्जाना वसूला जाएगा। इसके तहत अधिकतम सात वर्ष कारावास की सजा का भी प्रावधान है। हर्जाने की वसूली के लिए रेलवे अदालत की शरण ले सकता है।

यह भी पढ़ें :

मकर संक्रांति 2020 : राशि के अनुसार किस मंत्र का करें जाप, क्या करें दान

Related Articles