CAA प्रदर्शन में आजादी के नारे लगाने वालों को सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी, दर्ज होगा देशद्रोह का मामला

लखनऊ (एजेंसी). देश के कई जगहों पर नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसमें प्रदर्शनकारी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. विरोध का इस बार सबसे अनोखा तरीका ‘आजादी’ का नारा है. मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ को आजादी का नारा देश विरोधी लगता है. उन्होंने आजादी के नारे लगानेवालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है.

कानपुर में नागरिकता कानून के पक्ष में बीजेपी की सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने एलान किया, “विरोध के नाम पर अगर किसी ने आजादी का नारा लगाया तो ये देशद्रोह होगा. सरकार इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.” उन्होंने चेताया, “लोगों को भारत की जमीन से भारत के खिलाफ साजिश करने की इजाजत नहीं दी जा सकती.”

मुख्यमंत्री ने निशाना साधते हुए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और वामपंथी पार्टियों पर महिलाओं की आड़ में सियासत करने का आरोप लगाया. योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों ने महिलाओं और उनके परिवार के लोगों को हर नुक्कड़ पर धरना देने के लिए आगे कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुरुष सदस्य घर के अंदर कंबल ओढ़कर सो रहे हैं जबकि औरतों को धरना पर बिठाया जा रहा है.

Related Articles