AUSvPAK : दूसरे टेस्ट में डेविड वार्नर ने जड़ा तिहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पारी 589 रनों पर घोषित की

नई दिल्ली (एजेंसी). ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार तिहरा शतक जड़ दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने तिहरा शतक जड़ा। डे-नाइट टेस्ट मैच के इतिहास में तिहरा शतक जड़ने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही यह वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर है। वॉर्नर तिहरा शतक जड़ने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने गए हैं।

डेविड वॉर्नर के लिए एशेज सीरीज किसी बुरे सपने की तरह रही थी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच में उनके बल्ले से कुल 95 रन ही निकले थे। जबकि उस सीरीज में उनके ही साथ एक साल के बैन के बाद वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ के बल्ले से रनों की बारिश हुई थी। स्मिथ ने एशेज सीरीज में 700 से भी ज्यादा रन ठोक दिए थे। ऐसे में डेविड वॉर्नर पर टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने का भारी दबाव था।

डे-नाइट टेस्ट में सबसे पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने तिहरा शतक लगाया था। अजहर अली ने 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन बनाए थे। जो गुलाबी गेंद का पहला तिहरा शतक था।

एडिलेड ओवल पर टेस्ट क्रिकेट में यह किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम था। ब्रेडमैन ने 88 साल पहले 1931-1932 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 299 रन बनाए थे।

Related Articles