IPL में ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोच होने चाहिए – राहुल द्रविड़

यह भाई पढ़ें :

छग : रायपुर एयरपोर्ट में राजभाषा छत्तीसगढ़ी में अनाउंसमेंट करने की मांग, 10 दिन का अल्टीमेटम

नई दिल्ली (एजेंसी). पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारतीय कोचों को अवसर नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की है. द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोच होने चाहिए. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया ने कहा कि भारतीय कोच भी विदेशी ट्रेनर की तरह काबिल हैं.

यह भी पढ़ें :

नासिक से लाखों का प्याज लेकर निकला ट्रक मध्य प्रदेश में मिला खाली, सूरत से 250 किलो प्याज चोरी

ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ अच्छे कोच हैं. मुझे उनकी काबिलियत में पूरा विश्वास है. जिस तरह हमारे पास क्रिकेट में शानदार प्रतिभा है उसी तरह हमारे पास कोचिंग विभाग में भी अच्छी प्रतिभा है. हमें उन्हें अच्छा करने के लिए समय देने की जरूरत है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह इसमें सफल रहेंगे.”

यह भी पढ़ें :

महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ समन जारी

उन्होंने कहा, “यह कभी-कभी मुझे निराश करता है जब हमारे बहुत से लड़कों को आईपीएल में सहायक कोच के रूप में अवसर नहीं मिलते हैं.”

यह भी पढ़ें :

कानूनी पेंच में फंसी कंगना की ‘Thalaivi’, जयललीता के परिवार ने लगाया छवि खराब करने का आरोप

इंडिया अंडर-19 और इंडिया-ए के कोच के अलावा राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रह चुके द्रविड़ ने कहा है कि जब वह आईपीएल में कोचिंग स्टाफ में भारतीय लोगों को नहीं देखते हैं तो उन्हें निराशा होती है. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का मानना ​​है कि लीग में भारतीय कोचों का उपयोग करने से टीमों को लाभ मिल सकता है. द्रविड़ ने कहा कि घरेलू कोच भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं और उन्हें बेहतर तरीके से समझते भी हैं.

यह भी पढ़ें :

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण से ही विवाद शुरू, अव्यवस्था और शपथ में नेताओं का नाम लेने से नाराज हुए राज्यपाल

Related Articles

Comments are closed.