Apple Watch के मुकाबले Facebook ला रहा नई स्मार्ट वॉच, जाने क्या हैं खास

मुंबई (एजेंसी). दुनियाभर में Apple Watch काफी धूम मचा रहे हैं. इस खास स्मार्ट वॉच को टक्कर देने के लिए अब टेक दिग्गज कंपनी Facebook ने कमर कस ली है. अब फेसबुक एक नई स्मार्ट वॉच (facebook smartwatch) लाएगा. बताते चलें कि पूरी दुनिया में Apple Watch काफी पॉपुलर हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस टीकाकरण : जाने कैसे लगवा सकते हैं 45 वर्ष से अधिक के सभी लोग टीका

जानकारी के अनुसार फेसबुक की स्मार्ट वॉच (facebook smartwatch) बेहद हाई टेक होगी. इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented reality) AR स्मार्ट ग्लास लगाया जा सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक की नई स्मार्ट वॉच एंड्रॉयड आधारित होगी.

यह भी पढ़ें :-

सोने चांदी के भाव में गिरावट जारी, जाने क्या हैं आज का भाव

इस नई स्मार्ट वॉच में गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. हालांकि कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि फेसबुक खुद भी अपना ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलेप कर सकता है. जानकारों का कहना है कि दो साल पहले स्मार्ट वॉच जैसे गैजेट्स बनाने के लिए ही कंपनी ने CTRL Labs का अधिग्रहण किया था.

Related Articles