नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदबंरम से जुड़े INX मीडिया मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दस्तावेजों के मुताबिक इस मामले में रिश्वत की रकम के सीधे तार चिदंबरम से जुड़े हैं। ईडी के ये दस्तावेज़ सीबीआई ने मंगाए थे। सीबीआई पी चिदंबरम को कस्टडी में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। वह 30 अगस्त तक सीबीआई कस्टडी में रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को भेजे ईडी के दस्तावेजों में लिखा है कि जिस कंपनी को रिश्वत की रकम भेजी गई थी, उसी कंपनी ने चिदंबरम के ट्रस्ट को लाखों रुपए दान दिए थे। दस्तावेज़ों के मुताबिक, नार्थस्टार कंपनी ने पलानीएप्पा चेटियर ट्रस्ट को 33.05 लाख रुपए की रकम डोनेशन में दी थी। ट्रस्ट का पूरा नाम L. Ct. L. Palaniappa Chettiar Trust बताया गया है।
ईडी के दस्तावेज़ के मुताबिक, इस ट्रस्ट के ट्रस्टी पी चिदंबरम हैं। आईएनएक्स के दस्तावेजों में साफ तौर पर लिखा है कि 26 सितंबर 2008 को नार्थस्टार कंपनी को 60 लाख रुपये दिए गए थे। सीबीआई ने चिदंबरम से ट्रस्ट के बारे में भी पूछताछ की है। जांच एजेंसियां अब ट्रस्ट के दस्तावेजों को खोजने में लगी हुई हैं। अगर रिश्वत का सीधा संबंध चिदंबरम से हुआ तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
बता दें कि इससे पहले ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके कहा था कि चिदंबरम की संपत्ति 12 देशों में फैली है। ईडी ने यह भी कहा था कि विदेशों में चिदंबरम के 17 बेनामी बैंक खाते हैं। इसलिए चिदंबरम को कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ करना जरूरी है। ईडी ने कहा था, “हमारे पास अपने दावों का समर्थन करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। शेल कंपनियों का संचालन करने वाले लोग चिदंबरम के संपर्क में हैं और एजेंसी के पास इसके सबूत हैं।”