चैंपियंस से 3-0 से छिनी T20 सीरीज़, आज से वन-डे सीरीज़ का आगाज़

नई दिल्ली (एजेंसी)। टीम इंडिया ने गुयाना में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी। टीम इंडिया ने इसी के साथ ही कैरेबियाई टीम का तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया है।

अब उसकी निगाह तीन मैचों की वन-डे सीरीज पर है जो गुरुवार से शुरू होगी। दोनों टीमें वर्ल्ड कप के बाद पहली बार 50-50 ओवर के मैच में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में जहां जीत का सफर जारी रखना चाहेगी वहीं टी-20 सीरीज में मिली बुरी हार के बाद वेस्टइंडीज टीम जेसन होल्डर की कप्तानी में वन-डे सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन-डे मैच आठ अगस्त (गुरुवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुयाना में हार के साथ ही वेस्टइंडीज टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई। टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की टीम को 58 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज की टीम मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन है, ऐसे में इस रिकॉर्ड ने उनकी चैम्पियन वाली चमक को धूमिल कर दिया है।

श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रूप से 57 मैचों में हार के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड 56 हार के साथ तीसरे, 54 हार के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे, 52 हार के साथ पाकिस्तान पांचवें और 50 हार के साथ इंग्लैंड और जिम्बाब्वे संयुक्त रूप से छठे स्थान पर काबिज है। भारतीय टीम को अब तक 41 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

यह पहला मौका है जब भारत ने वेस्टइंडीज का उसी के घर में खेली गई टी-20 सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया। इससे पहले भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली गई टी-20 सीरीज 1-0 (1) से सीरीज जीती थी।

भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 6 टी-20 मैच जीत चुकी है। दुनिया में किसी भी टीम का यह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बेहतर रिकॉर्ड है। इस मामले में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है।

Related Articles