मैनचेस्टर (एजेंसी)। भारत का विश्व कप में अब तक का सफर सुहाना रहा है। बावजूद इसके टीम इंडिया जब गुरूवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो उसके दिमाग में अफगानिस्तान के खिलाफ चरमाराए टॉप आर्डर के बाद मध्यक्रम की विफलता का भूत जरूर मंडराएगा। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत को 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर केमार रोच ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली और केएल राहुल बेहतरीन तरीके से भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं लेकिन उन्हें जेसन होल्डर की गेंद खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि अभी तक उनके 4 ओवर में 2 मेडन रहे हैं और कुल 7 रन ही बन पाए हैं। लगातार दबाव बना रहे जेसन होल्डर ने भारत को दूसरा झटका दिया। उन्होंने केएल राहुल को 48 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। केएल के बाद विजय शंकर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए।
27वें ओवर की पहली गेंद पर विजय शंकर आउट हो गए। उनके पास बेहतर मौका था बड़ी पारी खेलने का लेकिन वो 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की सिरदर्दी भारत के लिए अभी भी बरकरार है। वर्ल्ड कप-2019 के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बनाते ही उन्होंने एक साथ दो दिग्गजों को पछाड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने सबसे तेज 20,000 इंटरनेशल रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। विराट ने यह कारनामा महज 417 पारियों में किया। इससे पहले सबसे कम पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था, दोनों ने संयुक्त रूप से 453 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
कोहली ने 55 गेंदों पर अपना 53वां अर्धशतक पूरा किया। वर्ल्ड कप में यह उनका लगातार चौथा अर्धशतक है। कप्तान कोहली एक छोर संभाले हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ से एक के बाद एक विकेटों का पतन जारी है। केदार जाधव भी 7 रन बनाकर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आए।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपनी सधी हुई पारी को शतक में बदलने में नाकाम रहे। उन्होंने 82 रनों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में कोहली ने 8 चौके लगाए। उन्हें जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया।
हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी की। लेकिन इसके बाद छक्का मारने के प्रयास में पांड्या आउट हो गए। इस प्रकार वो फिफ्टी बनाने से चूक गए। उन्होंने 38 गेंद में 46 रन की पारी खेली। इसके बाद आए मोहम्मद शमी के रूप में भारत को 7वां झटका लगा। उन्होंने शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर विकेटकीपर होप को कैच थमा दिया। 50 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक विश्व कप में आठ मुकाबले हो चुके हैं। इनमें पांच में भारत को सफलता मिली है। खास बात यह है कि वेस्टइंडीज ने अंतिम बार विश्व कप में भारत को 1992 में हराया था। तब से भारत 1996, 2011, 2015 में वेस्टइंडीज से खेला है और सभी में जीत हासिल की है।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलेन, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।
भारत: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।