विदेश मंत्री जयशंकर और लोजपा प्रमुख पासवान को गुजरात और बिहार से राज्यसभा भेजे जाने के कयास

नई दिल्ली (एजेंसी)। भाजपा विदेश मंत्री एस जयशंकर को गुजरात से राज्यसभा भेज सकती है। जयशंकर के अलावा भाजपा केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को बिहार से अपना उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। भाजपा की राज्यसभा में तीन सीटें खाली हो गई हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा रविशंकर प्रसाद इस बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। शाह और ईरानी गुजरात जबकि प्रसाद बिहार से राज्यसभा सांसद थे। माना जा रहा है कि लोजपा अध्यक्ष को बिहार जबकि विदेश मंत्री जयशंकर को गुजरात से भाजपा अपना उम्मीदवार बना सकती है।

गुजरात के अलावा बिहार में भी भाजपा को बहुमत हासिल है, इसलिए जयशंकर और पासवान का राज्यसभा पहुंचना तय माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा जयशंकर को उनके गृह राज्य तमिलनाडु से भी राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है। तमिलनाडु में भाजपा की सहयोगी एआईएडीएमके सत्ता में है।

Related Articles