नई दिल्ली (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में भाजपा-टीएमसी के बीच तनाव और हिंसा के बीच संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद ममता के गढ़ में एक बार फिर से सेंधमारी की खबर है। यहां टीएमसी के तीन विधायक और कई पार्षद भाजपा में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी के कई पार्षद दिल्ली पहुंच चुके हैं, जो भाजपा की सदस्यता लेंगे। इसको लेकर एक बार फिर टीएमसी और भाजपा के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली पहुंचे टीएमसी के पार्षदों में शामिल गरीफा के वॉर्ड छह की टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने दावा किया कि उनके साथ 19 अन्य पार्षद भी दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 20 पार्षद आए हुए हैं। हम ममता जी से नाराज नहीं हैं लेकिन बंगाल में बीजेपी की हालिया जीत से प्रभावित होकर हम पार्टी में शामिल हो रहे हैं। लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं और उसके लिए काम कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भाजपा और ज्यादा आक्रामकता के साथ ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को तोड़ने में लगी हुई है। कभी ममता बनर्जी के काफी करीबी रहे मुकुल रॉय टीएमसी के नेताओं को भाजपा के पाले में लाने में लगे हुए हैं। इस बीच खबर है कि मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांसु रॉय समेत टीएमसी के तीन विधायक दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।