कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खून से लिखा खत – राहुल गांधी न दें इस्तीफा

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद एक तरफ जहां राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहते हैं, तो दूसरी ओर न सिर्फ उनके समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता बल्कि लालू यादव समेत गठबंधन के कई नेता चाहते हैं कि वह इस्तीफा न दें।

कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग तरीके से राहुल गांधी को मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उन्हें मनाने के लिए बड़े नेता जहां लगातार उनसे मिल रहे हैं, तो वहीं कई कार्यकर्ता पूजा-पाठ के जरिए तो कुछ लोग पत्र लिखकर कह रहे हैं कि वह इस्तीफा न दें।

इसी क्रम में जौनपुर के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने खून से खत लिख कर राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की गुजारिश की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से राहुल गांधी के इस्तीफा की बात सुनी है तभी से हमलोग परेशान हैं।

युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी आम चुनाव में हार के कारण इस्तीफा न दें। कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। पार्टी की कमियों को दूर करने के लिए हमलोग दिन-रात मेहनत करेंगे। उन्हें पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष की मेहनत पर पूरा भरोसा है। पार्टी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी।

Related Articles