नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के बाद आज एनडीए के सभी घटक दल के नेता राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एनडीए के नेता आज रात 8 बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचेंगे। इससे पहले संसद के सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों की बैठक जारी है। इस बैठक में औपचारिक तौर पर पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।
सेंट्रल हॉल में भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं के साथ लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद हैं। साथ ही NDA गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के शीर्ष नेता मौजूद हैं। शिवसेना के उद्धव ठाकरे, लोजपा के राम विलास पासवान, जदयू के नितीश कुमार, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल भी देखे जा सकते हैं।