OLA ने SBI के साथ मिलकर लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, हर राइड पर मिलेगा कैशबैक

नई दिल्ली (एजेंसी)। एप के जरिये टैक्सी की सेवा उपलब्ध कराने वाले कंपनी ओला (Ola) ने अपना क्रेडिट कार्ड बाजार में उतारा है। इस क्रेडिट कार्ड के लिए कंपनी ने एसबीआई बैंक के साथ करार किया है। इस क्रेडिट कार्ड का नाम है Ola Money SBI Credit Card है। कंपनी के इस कार्ड से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इस कार्ड की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आपको ओला की बुकिंग करने पर कैशबैक का ऑफर मिलेगा।

आपको बता दें कि कंपनी का लक्ष्य 2022 तक ऐसे एक करोड़ कार्ड जारी करने का है। इसके साथ ही इस कार्ड की खासियत यह है कि इसको सभी मर्चेंट आउटलेट पर इस्तेमाल किया जा सकता है और इस कार्ड के लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। ओला के ग्राहक अपने एप से इस कार्ड के लिए आनलाइऩ आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप राइड बुक कर रहे हैं और क्रेडिट कार्ड से उसका भुगतान करते हैं तो आपको ओला राइड्स में 7 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा। हालांकि, आपको एक महीने में 500 रुपए से ज्यादा का कैशबैक नहीं मिलेगा। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल फ्लाइट और होटल बुक करने के लिए भी कर सकते हैं।

ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भावेश अग्रवाल ने बताया, ‘हम ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लॉन्च से उत्साहित हैं और हम अगले कुछ वर्षों के दौरान इसे लाखों भारतीयों तक ले जाना चाहते हैं। इस सॉल्युशन के जरिए लोगों के आनेजाने के दौरान होने वाले खर्च के भुगतान को और बेहतर बनाने की उम्मीद रखते हैं।’

Related Articles