भुवनेश्वर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा में फानी तूफान से हुई तबाही का जायजा लिया। पीएम ने तूफान से प्रभावित ओडिशा के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच संचार बहुत अच्छा था। मैं निगरानी भी कर रहा था। ओडिशा के लोग जिस तरह से सरकार के हर निर्देश का अनुपालन करते हैं, वह सराहनीय है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले 381 करोड़ रुपये की घोषणा की थी, अब 1000 करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे।
इसके बाद ओडिशा के प्रभावित इलाकों की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
पीएमओ सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ओडिशा की तरह पश्चिम बंगाल में भी चक्रवाती तूफान के बाद उत्पन्न स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करना चाहते थे, इसके लिए वहां की सरकार को पत्र भी लिखा गया। लेकिन राज्य सरकार ने जवाब में कहा कि सरकारी अधिकारी चुनाव ड्यूटी में बिजी हैं, इसलिए समीक्षा बैठक नहीं हो सकती।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले प्रदेश के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया था और केंद्र की ओर से राज्य सरकार को पूरी मदद का आश्वासन दिया था। उन्होंने प्रदेश के लोगों तूफान से बहादुरी के साथ मुकाबला करने के लिए धन्यवाद भी दिया था। ओडिशा में फैनी तूफान से भारी तबाही मची हुई है। अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।