बिलासपुर में अनोखी शादी: 30 वर्षीय युवती ने बुजुर्ग को बनाया जीवनसाथी, मोहल्ला बना बाराती

बिलासपुर (अविरल समाचार)। न्यायधानी बिलासपुर (Bilaspur) के सरकंडा स्थित चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र में गुरुवार रात एक अनोखी शादी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, जब 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व ने अपने से 40 साल छोटी 30 वर्षीय युवती से विवाह रचाया। उम्र के इस बड़े फासले के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने का फैसला किया और शिव मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए।

यह भी पढ़ें :

आज का राशिफल : सिंह, वृश्चिक, मकर राशि वालों को लोकप्रियता बढ़ेगी, प्रगति, वृषभ, कर्क, धनु राशि मन परेशान, शत्रुपक्ष हावी

दादू राम मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। उनकी पहली पत्नी का कई साल पहले निधन हो चुका था। इसी दौरान मोहल्ले की एक युवती से उनका परिचय हुआ, जो समय के साथ गहरी दोस्ती और फिर प्रेम में बदल गया। समाज की परवाह किए बिना दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का निर्णय लिया।

गुरुवार रात मोहल्ले के शिव मंदिर में हुए इस विवाह समारोह में पूरा मोहल्ला बाराती बन गया। ढोल-नगाड़ों और बाजे-गाजे के साथ लोग झूमते-गाते नजर आए। वरमाला की रस्म के बाद मांग भरकर दादू राम ने युवती को अपना जीवनसाथी बनाया। शादी के बाद दोनों ने सात फेरे लिए और साथ निभाने की कसमें खाईं।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी: 15 नवंबर से 3100 रु. की दर, 6 से 7 दिन में होगा भुगतान

शादी के दौरान दादू राम अपनी मूंछों पर ताव देते हुए बेहद प्रसन्न दिखाई दिए। इस विशेष अवसर पर मोहल्लेवासियों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की शुभकामनाएं दीं।

हालांकि दंपती के बीच 40 वर्षों का अंतर लोगों को चौंकाने वाला लगा, लेकिन प्रेम की इस मिसाल ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया। शादी में शामिल लोगों ने इसे सच्चे प्रेम और समर्पण की अनूठी मिसाल बताया।

यह भी पढ़ें :

अमायरा दस्तूर का बोल्ड बिकिनी लुक सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, मालदीव वेकेशन की तस्वीरें वायरल

Related Articles