नई दिल्ली (एजेंसी). भारत में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही हैं. पुरे देश में वर्तमान में मिल रहे कोरोना के नए मरीजों में सर्वाधिक केरल से आ रहें हैं. केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 32,097 नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें :
क्या आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं ? जाने क्या है सही समय ?
केरल में पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 188 और लोगों की मौत हुई है। राहत की बात है कि 21,634 लोग कोरोना को मात देते हुए ठीक हुए हैं। 32 हजार से अधिक नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2,40,186 पहुंच गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 18.41 फीसदी पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बैठक नागपुर में 3 से, मोदी सरकार के कामकाज की होगी समीक्षा
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में से अकेले 60 फीसदी केस केरल से है। इससे एक दिन पहले बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 32,803 नए मामले सामने आए थे जबकि 173 लोगों की जान गई थी। बुधवार की तुलना में आज मौत के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिली है जबकि केस में मामूली कमी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें :
“इनवेस्टगढ़ छत्तीसगढ़ 2022” ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट जनवरी में
Kerala reports 32,097 new #COVID19 cases, 21,634 recoveries and 188 deaths in the last 24 hours.
Death toll: 21,149
Active cases: 2,40,186The test positivity rate is 18.41%. A total of 1,74,307 samples were tested during the last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 2, 2021
Comments are closed.