छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस, 2824 नए संक्रमित, 69 की मौत
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) की दूसरी लहर लगभग नियंत्रण में लग रही हैं. नए मरीजों का मिलना और मृत्यु की संख्या काफी कम हो चुकी हैं. पॉजिटिविटी दर भी 5 प्रतिशत से निचे 4.3 प्रतिशत हो गई है. आज कुल 2824 नए मरीज मिले हैं. वहीं 69 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) से पिछले 24 घंटो में 6715 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 49420 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से आज 100 से भी कम 94 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :-
रायपुर पुलिस की मुहिम MASK_UP_RAIPUR में अविरल समाचार ने दिया साथ
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरूवार शाम तक जिन 2824 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे धमतरी से 115, बलौदाबाजर से 166, रायगढ़ से 175, कोरबा से 101, जांजगीर-चांपा से 168, मुंगेली से 145, सरगुजा से 266, कोरिया से 190, सूरजपुर से 208, बलरामपुर से 11,8 जशपुर से 169 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वैक्सीन ‘फाइजर’ भारत में जल्द उपलब्ध होगी ?
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 6715 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 69 लोगों की मौत हुई हैं.
यह भी पढ़ें :-
IPL 2021 (आईपीएल 2021) के शेष मैचों का आयोजन हो सकता हैं UAE में
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 962368 हो चुकी हैं. 900100 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 49420 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 65124 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :-
डिप्रेशन (Depression) : जाने क्या हैं लक्षण, कैसे पा सकते हैं घर पर ही निजात
आज 2,824 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 6,715 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/z57NUi0jKV
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 27, 2021