छत्तीसगढ़ में कोरोना आज 15785 नए संक्रमित, 11308 हुए ठीक, 210 की मौत


छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 7.5 लाख के पार

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी कुल 15785 नए मरीज मिले हैं. वहीं 210 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 11308 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 124459 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1008 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर में लॉकडाउन 17 मई सुबह तक बढ़ाया गया, देखें आदेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार  शाम तक जिन 15785 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1008, दुर्ग से 899, राजनांदगांव से 626, बालोद से 454, बेमेतरा से 260, कबीरधाम 463, धमतरी से 580, बलौदाबाजर से 733, महासमुंद से 554, गरियाबंद से 298, बिलासपुर से 1223, रायगढ़ से 12205, कोरबा से 1206, जांजगीर-चांपा से 1283, मुंगेली से 615, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 299, सरगुजा से 697, कोरिया से 511, सूरजपुर से 522, बलरामपुर से 451, जशपुर से 633, बस्तर से 195, कोंडागांव 302, कांकेर से 551 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

बिलासपुर में लॉकडाउन बढ़ा, आदेश जारी, देखें क्या हैं आदेश में

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 11308 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 210 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 39 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

बैशाख माह पाप कर्मों से मुक्ति के लिए श्रेष्ठ, जाने कैसे प्राप्त होंगे शुभ फल

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 787486 हो चुकी हैं. 653542 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 124459 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 57034 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.

Related Articles