छत्तीसगढ़ में कोरोना से होम आइसोलेशन में 5 लाख से अधिक हुए ठीक
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से आज राहत भरी खबर हैं. नए संक्रमितों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक हैं. आज छत्तीसगढ़ मे कोरोना से 12168 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं पिछले 24 घंटो में 11825 नए मरीज मिले हैं. 199 की मौत हुई हैं. साथ ही 120367 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1011 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें :-
भारत में कोरोना कहर, अब इस राज्य में 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार शाम तक जिन 11825 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1011, दुर्ग से 794, राजनांदगांव से 527, बालोद से 297, बेमेतरा से 139, कबीरधाम 198, धमतरी से 202, बलौदाबाजर से 596, महासमुंद से 505, गरियाबंद से 364, बिलासपुर से 1086, रायगढ़ से 825, कोरबा से 900, जांजगीर-चांपा से 955, मुंगेली से 479, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 268, सरगुजा से 479, कोरिया से 359, सूरजपुर से 295, बलरामपुर से 226, जशपुर से 512, बस्तर से 89, कोंडागांव 207, कांकेर से 373 मरीज की पहचान की गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
बैशाख माह पाप कर्मों से मुक्ति के लिए श्रेष्ठ, जाने कैसे प्राप्त होंगे शुभ फल
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 12168 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 199 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 32 और बिलासपुर जिले में 22 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
Facebook करेगा कोरोना वैक्सीन खोजने में मदद
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 756427 हो चुकी हैं. 627051 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 120367 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं. इसके साथ प्रदेश में आज कुल 42,032 लोगों का टेस्ट हुआ हैं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना संक्रमण में भाप : जाने कैसे और कब ले, क्या होगा फायदा
आज 11,825 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 12,168 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/LXCIiv4w3E
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 2, 2021