छत्तीसगढ़ में कोरोना के 10310 नए मरीज, 53 मौते, 2609 हुए ठीक  


छत्तीसगढ़ में कोरोना : रायपुर में 3 हजार से अधिक, दुर्ग, राजनांदगांव में आज भी सर्वाधिक नए मरीज

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी सारे रिकार्ड धवस्त हो गए एक दिन में आज भी 10310 नए मरीज मिले हैं. रायपुर जिले में आज भी सर्वाधिक 27 मौते हुई हैं. पुरे प्रदेश में आज फिर रायपुर जिले में सर्वाधिक 3302 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही दुर्ग में 1664 और राजनांदगांव में 873 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 2609 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में आज कुल 53 मौते हुई हैं.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं , जाने कैसे पता करें घर के नजदीक का सेंटर

छत्तीसगढ़ में कोरोना (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर लगातार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में नजर आ रहा हैं. प्रदेश के 28 जिलों में से 20 जिलों में आज भी 100 से अधिक मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर,दुर्ग के बाद आज राजनांदगांव जिले से नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा सर्वाधिक रहा.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना, एक और मंत्री हुए संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को कुल 10310 नए संक्रमित मिले हैं. उसमे रायपुर से 3302, दुर्ग से 1668, राजनांदगांव से 873, बालोद से 316, बेमेतरा से 308, कबीरधाम से 250, धमतरी से 219, बलौदाबाजार से 427, महासमुंद से 207, गरियाबंद 155, बिलासपुर से 600, रायगढ़ 153, कोरबा से 269, जांजगीर-चांपा 171, मुंगेली से 117, सरगुजा से 240, कोरिया से 117, सूरजपुर 140, जशपुर से 167, कांकेर से 139 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-

Reliance Jio का नेटवर्क होगा और मजबूत, Airtel के साथ हुआ समझौता

यह भी पढ़ें :-

करीना कपूर खान ने पहना इतना महंगा मास्क, जाने क्या हैं कीमत

Related Articles