मुंबई में त्योहारों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट, पुलिस ने ड्रोन उड़ाने पर लगाई पाबंदी

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है. खुफिया सूत्रों ने कहा है कि आतंकी मुंबई में बड़े हमले कर सकते हैं. इसको लेकर मुंबई पुलिस ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. हमले की आशंका के बाद शहर में ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

आशंका ये जताई गई है कि त्योहारों के दौरान रिमोट से कंट्रोल किए जाने वाले एयरक्राफ्ट या एयर मिसाइल के जरिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमला हो सकता है. रक्षा विशेषज्ञ भी मानते है कि मौजूदा समय में पाकिस्तान और आतंकी संगठन न केवल राजनीतिक अस्थिरता बल्कि त्योहारों में खलल डालने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

बता दें कि पिछले हफ्ते खूफिया सूत्रों की ओर से खबर आई थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अल-बद्र को दी है.  इन संगठनों के आतंकियों को विशेष ट्रेनिंग देकर रावलकोट, खुईरेट्टा, समानी और सियालकोट के लांच पैड्स पर भेज दिया गया है.

Related Articles