घर बैठे कैसे करें आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट, जानिए बेहद आसान स्टेप्स में

 

नई दिल्ली(एजेंसी):आधार कार्ड आज हमारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. सभी जरुरी कामों में आधार कार्ड अनिवार्य है.कई बार ऐसा होता है कि जब लोग अपना पुरना मोबाइल नंबर बदलकर नया नंबर ले लेते हैं या किसी अन्य कारण से वह अपने मोबाइल नंबर आधार कार्ड में बदलना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद आसान स्टेप्स जिन्हे इस्तेमाल कर आप खुद ही ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं.

अगर आपको अपने आधार कार्ड में दर्ज पुराना मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो सबसे पहले गूगल पर जाकर UIDAI सर्च करें. इसके बाद UIDAI की वेबसाइट http://ask.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें. ऐसा करते ही वेबसाइट ओपन हो जाती है. वेबसाइट ओपन होते ही आपको टॉप पर कुछ ऑप्शन नजर आते हैं जैसे कि My Aadhaar, About UIDAI, Ecosystem, Media & Resoure और Contact & Support. इसके बाद होम पेज पर अपना फोन नंबर और कैप्चा फीड करें. इस प्रक्रिया के बाद सेंड ओटीपी के बटन पर आपको क्लिक करना होगा और अपने फोन नंबर पर ओटीपी के लिए प्रोसीड करना होगा.

आपके फोन पर आए OTP को दाईं तरफ दिए गए बॉक्स में भरकर सब्मिट करें. ऐसा करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आधार सर्विस लिखा होगा. यही अपडेट आधार का ऑप्शन भी है. इस पर क्लिक कीजिए. इसके बाद नए पेज पर आपको नाम, आधार कार्ड, पता ये सब ऑप्शन दिखेंगे. यहां आप जो भी अपडेट करना चाहते हैं कर सकते हैं.

अगर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं या फिर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो यहां डिटेल भरकर what do yo want to update पर क्लिक कर दें.ऐसा करते ही मोबाइल नंबर सिलेक्ट पर सब्मिट करना पड़ेगा. फिर नया पेज ओपन होगा और आपसे कैप्चा मांगेगा. यहां भी आपको अपने फोन नंबर पर ओटीपी भेजकर इस प्रकिया को पूरा करना है. अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरिफाई भी जरूर करें. फिर सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.

सब्मिट करने से पहले आए नोटिफिकेशन की जांच करना न भूलें इसके बाद ही सब्मिट करें. इस प्रक्रिया के बाद यहीं से अपने पास वाले आधार सेंटर से अपना अपाइंमेंट बुक कर दें. अगले स्टेप में आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा और यहां 25 रुपए का अपडेशन शुल्क चुकाना होगा. साथ ही मोबाइल नंबर अपडेशन की जानकारी भी देनी होगी. इस प्रक्रिया के साथ ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

Related Articles