नई दिल्ली(एजेंसी): बहुत से बिजनेस माइंडेड लोग ‘Time is money’ के कथन को फॉलो करते हैं. दरअसल वे इसकी सच्चाई भी बखूबी जानते हैं. यकीनन इसमे कोई दो राय नही है कि ‘पैसा’ दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों में से एक है जो लोगों को एक सुरक्षित और स्वस्थ लाइफस्टाइल देता है. कुछ लोग इसे खुश रहने के लिए जरूरी मानते हैं. लेकिन लग्जरी सामानों की खरीद में अक्सर हम पानी की तरह पैसा बहाने लगते हैं जिसकी जरूरत भी नहीं होती है. पैसा बचाना एक mind-bending टास्क है. लेकिन अक्सर खर्चीला स्वभाव होने के चलते कई लोगों की जेबें खाली ही रहती है. ऐसे में अगर आप अपने भविष्य के लिए पैसा बचाने के लिए तैयार हैं तो ये कुछ मनी सेविंग टिप्स काम की साबित हो सकती हैं.
क्रेडिट कार्ड को ‘प्लास्टिक मनी’ भी कहा जाता है, दरअसल क्रेडिट कार्ड आपको जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए उकसाता है. अक्सर आपके पास जब कैश नहीं होता और किसी सामान को लेने के लिए आप काफी एक्साइटिड होते हैं तो ऐसे स्थिति में क्रेडिट कार्ड से बेहतर कोई ऑपशन नजर नहीं आता है. ऐसे में आप फौरन अपने क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर अपने बजट से ऊपर का सामान खरीद लेते हैं जो बाद में आपको महंगा सौदा साबित होता है. इसीलिए आप जहां भी जा रहे हो अपने साथ क्रेडिट कार्ड लेकर बिल्कुल न चलें. अपने साथ कार्ड की बजाय निश्चित कैश लेकर चलें. ऐसे में आपके पास जितना कैश है उतने में ही शापिंग करने के लिए आप बंध जाएंगें.
सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि अक्सर लोग म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट ही नहीं करते हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि एक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट काउंट हो रहा है, तो सच्चाई यह है कि, आपको ब्याज के साथ इंटरेस्ट का भी भुगतान करना होगा और मुद्रास्फीति की लागत इतनी अधिक है, कि शायद ही आपको इससे कोई प्रॉफिट हो. विविध निवेश एक अच्छा आइडिया हो सकता है क्योंकि यह आपके भविष्य को सुरक्षा देगा. इक्विटी बाजार, वास्तविक बाजार या म्यूचुअल फंड में स्मार्ट निवेश करना अपने पर्सनल फाइनेंस को हैंडल करने का एक सबसे तेज तरीका है.
कितनी बार आपको, 3 खरीदने पर 1 मुफ़्त के ‘ऑफ़र से लुभाया गया है? यदि आप पैसे बचाने के लिए बहुत कुछ सोच रहे हैं, तो सबसे पहले इन ऑफ़र्स से तौबा कर लें. वे आपको एक मुफ्त चीज का ऑफर देकर आपको तीन खरीदने के लिए उकसाते हैं. इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि कुल चार चीजें दो की कीमत के भीतर खरीदी जा सकती हैं। यह एक बेहद clever trick है जो कंपनियों को मार्केटिंग वाले सुझाते हैं. इस तरह की डील्स को लेकर स्पष्ट रहें क्योंकि आप न केवल गैरजरूरी सामान जमा करेंगे, बल्कि बदले में अपनी जेब भी खाली करेंगे.
अगर आप बिजली और पानी की खपत के लिए हर महीने कम से कम 5 से 6 हजार का भुगतान करते हैं, तो इसमे कटौती करने का समय आ गया है. ऐसा करने से आपके फाइनेंशिय फ्रेमवर्क में बहुत बदलाव आ सकता है. हर बार जब आप बाहर जाते हैं तो टीवी के मेन स्विच, लाइट्स, पंखे, एग्जॉस्ट फैन और यहां तक कि वाईफाई राउटर को बंद कर दें.
किसी भी सामान को खरीदने से पहले अच्छी प्रकार मोल-भाव करें. फिक्स प्राइस वाली दुकानों में जाने से बचें. बारगेनिंद का मतलब यह नहीं है कि आप कंजूस है लेकिन इतने बुद्धिमान जरूर हैं कि जहां ये मायने रखा है वहां सौदेबाजी जरूर करते हैं. चाहे आप कोई घर खरीद रहे हों या कुछ दूसरी वस्तुएं, सौदेबाजी जिंदगी के हर पहलू में मायने रखती है. ऐसा करने से आप थोड़ा-थोड़ा बचाने में जरूर सक्षम हो जाएंगे जो आगे चलकर आपके बड़े काम का साबित होगा.