नई दिल्ली(एजेंसी): सरकार ने ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ टैग मामले में अमेजन और फ्लिपकार्ट को नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया कि उनके प्लेटफॉर्म पर बिक रहे कुछ प्रोडक्ट पर ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ टैग नहीं लगा है. दोनों से कहा गया है कि अगर उन्होंने 15 दिन के अंदर नोटिस का जवाब नहीं दिया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
शुक्रवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ के नियमों की अनदेखी की जा रही है. प्रोडक्ट पर यह टैग डालना जरूरी है कि इसे किस देश से सोर्स किया गया है. लेकिन कुछ प्रोडक्ट में टैग नहीं लगाया जा रहा है.अमेजन और फ्लिपकार्ट को यह नोटिस ऐसे वक्त में जारी किया गया है, जब दोनों अपना एनुअल सेल शुरू कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों कंपनियों ने इस नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है.
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सरकार से ‘कंट्री ऑफ ओरिजिन’ मामले में जांच करने के लिए कहा था. कन्फेडरेशन के सेक्रेट्री जनरल प्रवीण खंडेलवाल ने आरोप लगाया था कि सरकार की चेतावनी के बावजूद फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी कंपनियां कंट्री ऑफ ओरिजिन टैग के नियमों का पालन नहीं कर रही हैं. लिहाजा सरकार को उन कंपनियों से यह पूछना चाहिए कि वे इस नियम का पालन क्यों नहीं कर रही हैं.
दरअसल सीमा पर चीन से टकराव के बाद सरकार ने चीनी प्रोडक्ट का आयात रोकने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को कहा था कि वे अपने प्रोडक्ट में कंट्री ऑ फ ओरिजिन का जिक्र जरूर करेंगे ताकि यह पता चल सके कि इस किस देश से मंगाया गया है. सीमा पर चीन के आक्रामक रुख के बाद बीजेपी सहित देश के कई संगठनों ने चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की थी.