नई दिल्ली (एजेंसी). आयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने ऑपरेटर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भारत की नवरत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट लास्ट डेट- 18-09-2020 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयल इंडिया लिमिटेड में टोटल वैकेंसी– 36 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट होने की डेट– 21-08-2020 सुबह 7:00 बजे से.
ऑनलाइन आवेदन क्लोज्ड होने की डेट– 18-09-2020 रात 11:59 बजे तक.
पोस्ट्स डिटेल्स:
ऑपरेटर–I (एचएमवी), ग्रेड-VII. के लिए कुल- 36 पद. जिसमें यूआर के लिए-18 पद, एससी के लिए-02, एसटी के लिए-04, ओबीसी (एनसीएल) के लिए- 09 और ईडब्ल्यूएस के लिए-03 पद रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें:
सोने के दाम और चांदी में गिरावट या तेजी, जानें कीमतों का हाल
पात्रता मापदंड:
शैक्षिक योग्यता: कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 10+2 की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण + असम या अरुणाचल स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा जारी किया गया 04 साल पुराना एचएमवी लाइसेंस + कम से कम 03 साल तक क्रेन, ट्रेलर या दूसरे भारी वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा: कैंडिडेट की आयु 18-09-2020 के अनुसार इस तरह से होनी चाहिए-
जनरल कैंडिडेट्स के लिए- 18 साल से 30 साल तक.
एससी / एसटी कैंडिडेट्स के लिए- 18 साल से 35 साल तक.
ओबीसी (एनसीएल) कैंडिडेट्स के लिए- 18 साल से 33 साल तक.
नोट– कैंडिडेट आयु सीमा से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें.
यह भी पढ़ें:
CDS बिपिन रावत बोले- चीन के साथ बातचीत नाकाम हुई तो सैन्य विकल्प तैयार
आवेदन शुल्क: जहां जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 200/- रूपए तय किया गया है वहीँ एससी / एसटी / ईडब्ल्यूएस / भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई आवेदन शुल्क तय नहीं किया गया है.
सिलेक्शन प्रोसेस:
पात्र और योग्य कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट + ड्राइविंग टेस्ट के बेस पर किया जाएगा.
वेतन: चयनित कैंडिडेट को वेतन के रूप में रूपए 16,000.00 से रूपए 34,000.00 तक दिया जाएगा.
इम्पोर्टेन्ट लिंक्स: नोटिफिकेशन से रिलेटेड विशेष जानकारी के लिए कैंडिडेट ओआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
यह भी पढ़ें: