छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव बन रहे विधयाकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिलायंगे शपथ
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में संसदीय सचिव बन रहे कांग्रेस के 15 विधायक कल शाम शपथ लेंगे. सरकार ने सोमवार शाम इन नामो की अधिकृत घोषणा कर दी हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जुलाई को शाम 4 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में इन संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. रायपुर से युवा विधायक विकास उपाध्याय इसमें शामिल हैं. अविरल समाचार ने सबसे पहले उनके नाम की जानकरी प्रकाशित की थी. राजधानी से ये सरकार में पहला प्रतिनिधित्व होगा.
यह भी पढ़ें :
TRAI ने Airtel और Vodafone की प्रीमियम सर्विस पर रोक लगाई, कहा- इससे सिर्फ अमीर ग्राहकों को फायदा
छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव की शपथ लेने वाले विधयाकों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, सुश्री शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, श्रीमती अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल है.
उल्लेखनीय है कि अविरल समाचार ने सबसे पहले कुछ नामो की जानकारी दी थी जिसमे से अधिकांश नाम सरकार द्वारा घोषित सूचि में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : महापौर और सभापति ने ली बिना मास्क पहने बैठक, 25 से अधिक लोग थे मौजूद
अविरल समाचार सबसे पहले :