सिडनी: कोरोना काल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बीच जानकारी मिली है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को इंग्लैंड में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी करने को कहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जानता है कि अब टी-20 विश्व कप का आयोजन संभव नहीं है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस हफ्ते टी20 विश्व कप को आधिकारिक तौर पर निलंबित कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 18 अक्टूबर से 25 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित कर सकता है. अगर विश्व कप कैंसिल होता है तो आईपीएल 2020 को आयोजन की पूरी संभावना है.
ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘डेली टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक, 2020 टी-20 विश्व कप का इस हफ्ते स्थगित होना तय है. इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ की तैयारी करने के लिए कहा गया है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर आईपीएल 2020 का आयोजन होता है तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ के बाद ही इस लीग में हिस्सा ले सकेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ की तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सितंबर में इस सीरीज़ के आयोजन की उम्मीद है.