रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 81 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 53 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं.वहीं 1 मरीज की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 623 हो गई हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2940 मरीज मिल चुके हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
एयरटेल से जुड़ेगा कार्लाइल ग्रुप, डेटा सेंटर कारोबार में खरीदेगा 25 फीसदी हिस्सेदारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को जिन 81 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 31, राजनांदगांव से 18, दंतेवाडा से 8, बालोद से 3, कवर्धा व कोरिया से 4-4, बिलासपुर, कांकेर से 3-3, बलौदाबाजार 2, नारायणपुर, बीजापुर, मुंगेली से 1-1 मरीज शामिल हैं. विगत रात्रि कांकेर जिले से एक मरीज की पहचान की गई थी.
यह भी पढ़ें :
105 दिन बाद जंगल सफारी और नंदनवन में लौटी रौनक, पर्यटकों के लिए होगा ये गाइडलाइन
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 53 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 4, राजनांदगांव से 2, रायपुर 3, बलौदाबाजार 3, महासमुंद 2, रायगढ़ से 6, कोरबा 5, जांजगीर 23, सरगुजा से 3, जशपुर 2, मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
Lockdown के बीच चेहरे पर मास्क लगाए कुछ यूं चहकती दिखीं सारा अली खान
एम्स रायपुर में भर्ती एक मरीज की मृत्यु हुई हैं. मरीज पहले से Diabetes Ketoacidosis के रोग से पीड़ित था.
प्रदेश में अब तक कुल 2303 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वहीं 14 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. वर्तमान में 623 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.
यह भी पढ़ें :
कोरोनिल पर रामदेव की सफाई, कहा- कोरोना की दवा पर अच्छी पहल की है
#COVID19 UPDATE
आज राज्य में 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 53 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2940 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 623 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/4ld2NDRCAt— Health Department CG (@HealthCgGov) July 1, 2020
यह भी पढ़ें :